मप्र : जहरीली गैस से व्यक्ति की मौत
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के थाना देवनगर के तहत हिनोतिया पठारी गांव में एक तलघर में जहरीली गैस से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच लोग प्रभावित हुए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-19 02:14 GMT
रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के थाना देवनगर के तहत हिनोतिया पठारी गांव में एक तलघर में जहरीली गैस से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच लोग प्रभावित हुए हैं।
थाना प्रभारी बिमलेश राय ने बताया कि हिनोतिया पठारी में तलघर में रखे कीटनाशक व खाद की बोरियों से बनीं जहरीली गैस की चपेट में आने से महाराज सिंह की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से होने की वजह से बेहतर इलाज के लिए भोपाल स्थित हमीदिया हास्पिटल रैफर किया गया है। जबकि एक युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ प्रकरण कायम किया जाएगा।