मप्र : विधायक डंग का इस्तीफा स्पीकर तक नहीं पहुंचा

मध्य प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त की चर्चाओं के बीच कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दे दिया है;

Update: 2020-03-06 00:08 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त की चर्चाओं के बीच कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दे दिया है, मगर यह इस्तीफा विधानसभाध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति और मुख्यमंत्री कमल नाथ तक नहीं पहुंचा है।

डंग के इस्तीफे को लेकर विधानसभाध्यक्ष प्रजापति ने कहा, "मुझे सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफा देने की खबर मिली है। उन्होंने मुझसे प्रत्यक्ष रूप से मिलकर इस्तीफा नहीं सौंपा है। जब वे प्रत्यक्ष रूप से मुझसे मिलकर इस्तीफा सौपेंगे तो मैं नियमानुसार उस पर विचार कर आवश्यक कदम उठाउंगा।"

इसी तरह मुख्यमंत्री कमलनाथ से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि, डंग का इस्तीफा मुख्यमंत्री कमलनाथ तक नहीं पहुंचा है। मुख्यमंत्री ने डंग को कांग्रेस का विधायक बताया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News