मप्र : मंत्री जयंत की तस्वीरों वाली प्रचार सामग्री बरामद
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी तरह की प्रचार सामग्री या मंत्रियों की तस्वीरों का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित है;
दमोह। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी तरह की प्रचार सामग्री या मंत्रियों की तस्वीरों का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित है, मगर दमोह में वित्तमंत्री जयंत मलैया के तस्वीरों वाली थैलियों में सामग्री रखकर बांटे जाने का मामला सामने आया है। इस काम में लगे आजीविका मिशन के प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया है। आधिकारिक तौर पर सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार, उड़नदस्ता ने रविवार की रात को पॉलीटेकि्नक कॉलेज के परिसर से आजीविका मिशन के प्रशिक्षण भवन में खड़े एक वाहन से थैलियां बरामद की थी।
अनविभागीय अधिकारी, राजस्व (एसडीएम) के प्रतिवेदन पर जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ड•ो़विजय कुमार ने आजीविका मिशन के प्रबंधक अनिल शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मंगलवार तक जबाव न देने पर एक पक्षीय कार्यवाही होगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात को उड़न दस्ता की कार्यवाही में आजीविका मिशन के प्रशिक्षण भवन में खड़े वाहन में थैलियां रखी हुई पाई गईं तथा भवन के अंदर कमरे में थैलियां रखी हुई थीं, यह कृत्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पूर्ण विपरीत है।