मप्र : मासूम से दुष्कर्म व हत्या का आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर में एक परिचित ने ही पांच साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की और उसके बाद हत्या कर दी;

Update: 2018-10-29 00:44 GMT

इंदौर। मध्यप्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर में एक परिचित ने ही पांच साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की और उसके बाद हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 25 अक्टूबर को द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली पांच साल की मासूम का हनी (28) ने अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास किया और उसके बाद पत्थर मारकर हत्या कर दी थी। मासूम का शनिवार को शव मिला था। 

इंदौर के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरि नारायण चारी मिश्रा ने आईएएनएस को बताया कि रतलाम जिले के जावरा में पुलिस ने सोमवार को हनी को पकड़ लिया। आरोपी पर इंदौर पुलिस ने 30 हजार का इनाम घोषित किया था। 

डीआईजी मिश्रा के अनुसार, आरोपी का मासूम के घर आना-जाना था और वह उसे खिलाता भी रहता था। इस वहशी ने मासूम को ही अपना शिकार बना डाला। 

Full View

Tags:    

Similar News