मप्र : कमलनाथ ने की काल भैरव की पूजा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले कमलनाथ पूजा-अर्चना में व्यस्त हैं और ईश्वर से राज्य की सुख समृद्धि की कामना में लगे हैं

Update: 2018-12-16 23:30 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले कमलनाथ पूजा-अर्चना में व्यस्त हैं और ईश्वर से राज्य की सुख समृद्धि की कामना में लगे हैं। कमलनाथ राज्य के 18वें मुख्यमंत्री की तौर पर सोमवार को शपथ लेने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने रविवार की रात को राजधानी के लालघाटी स्थित काल भैरव के मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा और अनुष्ठान किया। इस मौके पर पुजारी ने हवन के साथ विशेष अनुष्ठान भी कराया।

पूजा-पाठ के सामने आए वीडियो में पुजारी ने कमलनाथ को विशेष दुपट्टा उढ़ाया और उन्हें अगले 15 साल तक राज्य का मुख्यमंत्री रहने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कमलनाथ समर्थक और सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News