मध्यप्रदेश : छात्रा की हत्या से जुड़े किशोर ने भी की आत्महत्या

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में स्कूली छात्रा की हत्या के बाद उससे जुड़े एक किशोर ने आत्महत्या कर ली;

Update: 2018-02-23 17:42 GMT

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में स्कूली छात्रा की हत्या के बाद उससे जुड़े एक किशोर ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि छात्रा पूजा पनिका की कल दोपहर में हत्या कर दी गई थी।

देर शाम हत्याकांड से जुड़े एक किशोर विजय प्रजापति (17) ने पावर हाउस के पीछे एक पेड़ में लटककर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने मामले में सन्दिग्ध बुल्ला साहू को पहले ही पकड़ लिया था।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने बताया कि मृतका पूजा और विजय दोनों एक दूसरे को जानते थे, इसके प्रमाण मिले हैं।  आगे जांच चल रही है।

 

Tags:    

Similar News