मप्र : इंदौर में डेढ़ घंटे रहेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल लगभग डेढ़ घंटे मध्यप्रदेश के इंदौर में रहेंगे। वे यहां बोहरा समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-14 00:12 GMT
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल लगभग डेढ़ घंटे मध्यप्रदेश के इंदौर में रहेंगे। वे यहां बोहरा समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री मोदी सुबह 10़ 35 बजे इंदौर विमानतल पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनका स्वागत करेंगे। श्री मोदी और श्री चौहान सुबह 11 बजे सैफी नगर में अशारा मुबारक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री सुबह 11़ 55 बजे विमानतल से रवाना होंगे। श्री चौहान उन्हें विदायी देने के बाद दोपहर 12़ 10 बजे वायुयान से भोपाल जाएंगे।