मध्यप्रदेश : विधायक दल की बैठक में नेता के नाम की घोषणा आज हो सकती है

 मध्यप्रदेश कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक आज अपरान्ह चार बजे यहां फिर से होगी;

Update: 2018-12-13 11:40 GMT

भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक आज अपरान्ह चार बजे यहां फिर से होगी, जिसमें विधायक दल के नेता की घोषणा हाे सकती है। इस बीच संभावना है कि नए मुख्यमंत्री और कुछ मंत्री कल यहां शपथ ग्रहण कर सकते हैं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार कल यहां विधायक दल की बैठक के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक ए के एंटोनी दिल्ली रवाना हो गए थे, जिन्होंने बैठक का ब्यौरा उनके समक्ष पेश किया। कल की बैठक में सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस अध्यक्ष  गांधी को नेता के चयन के लिए अधिकृत कर दिया था।

इस संबंध में  एंटोनी की  गांधी की दिल्ली में चर्चा हुयी और  एंटोनी आज फिर अपरान्ह चार बजे होने वाली विधायक दल की बैठक में शिरकत करेंगे। माना जा रहा है कि विधायक दल के नेता के नाम की घोषणा इसी बैठक में हो सकती है और यही नेता राज्य का अगला मुख्यमंत्री होगा।
 

Tags:    

Similar News