भाजपा सांसद छोटेलाल ने की PM मोदी से सीएम योगी की शिकायत
आरक्षण को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर अांखे तरेरने वाली बहराइच में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सावित्री भाई फूले के बाद एक दलित सांसद ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाया;
लखनऊ। आरक्षण को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर अांखे तरेरने वाली बहराइच में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सावित्री भाई फूले के बाद राबर्टसगंज के एक दलित सांसद ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर उन्हें बेइज्जत करने का आरोप लगाते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी भेजी है।
राबर्टसगंज के सासंद छोटे लाल खारवर ने 16 मार्च को श्री मोदी को भेजे खत में आरोप लगाया है कि उन्होने दो मर्तबा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने की काेशिश की मगर उन्हे डांट कर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। सांसद ने लिखा कि सोनभद्र जिले में भाजपा कैसे काम कर रही है।
छोटेलाल ने प्रधानमंत्री को लिखे खत मे शिकायत की है कि उनके अपने ही संसदीय क्षेत्र में जिला प्रशासन भेदभावपूर्ण रवैया अख्तियार कर रहा है जबकि पार्टी में भी उनके द्वारा उल्लेखित समस्यायों को अनुसुना कर दिया जाता है। अपने पत्र में उन्होने खासतौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय और सुनील बंसल के नामों का जिक्र किया है।
सांसद ने लिखा “ मै भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय ने तीन बार मिला। सुनील बंसल से भी तीन दफा मिला जबकि मुख्यमंत्री से दो बार मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने मुझे न सिर्फ फटकार लगायी बल्कि आफिस से बाहर जाने को कहा। ”
छोटेलाल ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के रवैये की शिकायत करते हुये कहा “ अपनी ही पार्टी के नेताओं के उपेक्षित व्यवहार से क्षुब्ध होकर मैने आयोग का दरवाजा खटखटाया मगर वहां से भी मुझे निराशा का सामना करना पडा। ”