मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कांग्रेस को लेकर दिया अमर्यादित बयान

मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन बीजेपी नेताओं में चुनाव जीतने की ऐसी होड़ लगी है कि वो अपनी मर्यादाएं ही भूलते जा रहे हैं;

Update: 2018-07-13 11:56 GMT

भोपाल।  मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन बीजेपी नेताओं में चुनाव जीतने की ऐसी होड़ लगी है कि वो अपनी मर्यादाएं ही भूलते जा रहे हैं।

अब खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने विवादित बयान दिया है।  एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे धुर्वे नेकांग्रेस को कोसते-कोसते वो उस पर गालियों की बैछार ही कर बैठे। 

सरकार और विपक्ष में अक्सर जुबानी जंग जारी रहती है लेकिन लगता है कि जैसे ही चुनाव करीब आते हैं बीजेपी विपक्ष पर इस कदम आक्रामक हो जाती है कि नेता मर्यादा भूल बुद्जुबानी पर उतर आते हैं। चाहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हो या फिर पार्टी का दूसरा नेता कोई भी कांग्रेस को कोसने में पीछे नहीं रहता। 

इस बार मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने भी कांग्रेस को खरी खोटी सुनाई लेकिन वो बोलते-बोलते गालियों तक पर उतर आए। दरअसल, कैबिनेट मंत्री मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफ़ी योजना के कार्यक्रम में पहुंचे थे।

इस दौरान  शिवराज सरकार की उपलब्धियां गिनाने और कांग्रेस को कोसने में वो अपनी मर्यादा को ही लांघ बैठे। सत्ता के नशे में चूर ओमप्रकाश धुर्वे ने कांग्रेस पार्टी के लिए अपशब्दों की झड़ी लगा दी। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी गरीबों और आदिवासियों का विकास नहीं किया। कांग्रेस ने ही आदिवासियों को 15 लीटर शराब बनाने की छूट देकर ठगा है।  कांग्रेस चाहती थी कि आदिवासी नशे में ही रहें और उसकी लूट चलती रहे।

कांग्रेस को कोसने के साथ उन्होंने  राज्य मंत्रियों की भी खिल्ली उड़ाई। धुर्वे ने खुद को बड़ा मंत्री बताते हुए कहा कि राज्य मंत्रियों की बात तो चपरासी भी नहीं सुनता है। 

Full View

Tags:    

Similar News