मप्र : भाजपा सांसद प्रहलाद पटेल की गाड़ी का कटा चालान

मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रहलाद पटेल की गाड़ी ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया तो यातायात पुलिस ने चालान काट दिया;

Update: 2019-01-24 21:24 GMT

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रहलाद पटेल की गाड़ी ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया तो यातायात पुलिस ने चालान काट दिया। पटेल गुरुवार को निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने ग्वालियर आए थे। वे जब सिटी सेंटर क्षेत्र से गुजर रहे थे, जहां यातायात पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पटेल की गाड़ी भी रोकी गई। इस गाड़ी की नंबर पट्टिका भाजपा के रंग की थी। 

पटेल ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि नियम विरुद्ध कोई बात है तो गाड़ी का चालान बनाना चाहिए, यह गाड़ी जिसकी है, उसने गलती की है। हां, झंडा न निकाला जाए यह उन्होंने जरूर कहा। 

Full View

Tags:    

Similar News