सीतामढ़ी को अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बनाने की सांसद की प्रधानमंत्री से अपील

बिहार के सीतामढ़ी से सांसद सुशील कुमार पिन्टू ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट कर मॉ सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी को अयोध्या के तर्ज पर अंरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की

Update: 2020-03-17 19:32 GMT

नयी दिल्ली। बिहार के सीतामढ़ी से सांसद सुशील कुमार पिन्टू ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट कर मॉ सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी को अयोध्या के तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की अपील की।

श्री पिन्टू ने यहां इस संबंध में प्रधानमंत्री को एक पत्र भी सौंपा है जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत नेपाल सीमा पर स्थित मिथलांचल का यह शहर पौराणिक काल से मानव सभ्यता एवं संस्कृति का धरोहर रहा है। अयोध्या के दर्ज पर सीतामढ़ी को अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किए जाने की आवश्यकता दशकों से महसूस की जाती रही है। यह शहर रामायण सर्किट के महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक है।

सांसद ने कहा कि सीतामढ़ी देश के पिछड़े जिलों में से एक है जिसके विकास के लिए प्रधानमंत्री पहले की कई घोषणायें कर चुके हैं जिसे मूर्त रूप दिये जाने की जरूरत है। उन्होंने प्रधानमंत्री से अयोध्या से सीतामढ़ी होते हुये नेपाल के जनकपुर तक सड़क निर्माण किये जाने, सीतामढ़ी से न:न सिर्फ अयोध्या बल्कि देश के प्रमुख शहरों तक चलने वाली नयी ट्रेनों का परिचालन शुरू करने तथा रक्सौल, मुजफ्फरपुर और दरभंगा से चलने या गुजरने वाली ट्रेनों का सीतामढ़ी तक विस्तार करने, चरणबद्ध तरीके से अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल की सभी आवश्यक सुविधायें विकसित करने की भी मांग की है।

श्री पिन्टू ने सीतामढ़ी में हर वर्ष आने वाली बाढ़ की समस्या का नेपाल के साथ वार्ता कर हल निकालने की भी अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने रामायण सर्किट में शामिल सीतामढ़ी के पुनौराधाम, जानकी मंदिर, हलेश्वर स्थान, बगही मठ, पंथ पाकर सहित उस क्षेत्र में स्थित सभी पर्यटक स्थलों का अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित करने का आग्रह किया है।

Full View

Tags:    

Similar News