मप्र : छेड़छाड़ के आरोप से दुखी वृद्ध ने आत्महत्या की
मध्यप्रदेश के अशोकनगर में एक महिला द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद 70 वर्षीय बाबा बलराम दास यादव ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर में एक महिला द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद 70 वर्षीय बाबा बलराम दास यादव ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक रविवार तड़के सुबह लगभग 4.00 बजे माता मंदिर निवासी बलराम दास ने फांसी लगाने की सूचना मिली।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के भाई संतोष सिंह ने बताया कि उसके भाई ने एक बैंक के गार्ड नंदकिशोर को एक लाख रुपए उधार दिए थे।
बलराम दास ने उससे अपने रुपए वापस मांगे, तो गार्ड ने अपने साथ रहने वाली महिला से उसके खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर दी। अपने ऊपर लगाए गए झूठे आरोपों से आहत होकर बाबा ने फांसी लगा ली।
बाबा के परिजन का आरोप है कि महिला ने बाबा पर झूठे आरोप लगाए थे, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।