मप्र : अवैध हथियारों की तस्करी में 7 गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के इंदौर की अपराध शाखा ने आज अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के आरोप में अंतरराज्यीय गिरोह के सात आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 21 अवैध हथियार बरामद किए हैं;
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की अपराध शाखा ने आज अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के आरोप में अंतरराज्यीय गिरोह के सात आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 21 अवैध हथियार बरामद किए हैं।
पुलिस मुख्यालय में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रूचि वर्धन मिश्र ने प्रेसवार्ता कर बताया कि दो पुलिस थानों के साथ अपराध शाखा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है पुलिस गिरफ्त में आये तस्कर दतिया जिले से बस तथा ट्रेनों के माध्यम से सफर कर राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में अवैध हथियारों की आपूर्ति करते थे।
गिरफ्त में आरोपियों के नाम शुभम गांगले (23), अमित बैसवार (32), गणेश वर्मा (25) तीनों निवासी सनावद और आशिक मंसूरी (22) निवासी खंडवा, रामदास (34) निवासी बड़वानी, शंभुदयाल तिवारी (29) निवासी दतिया एवं सुदीप भार्गव (20) निवासी दतिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुयी है।