मप्र : ट्रक की टक्कर से कार में सवार 5 लोग घायल
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के कटंगी थाना क्षेत्र में आज एक सडक हादसे पांच लोग घायल हो गए है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-05 22:43 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के कटंगी थाना क्षेत्र में आज एक सडक हादसे पांच लोग घायल हो गए है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चौदह मील के पास एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलते हुए कार को पीछे से टक्कर मारी। इस घटना में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। घायल सभी व्यक्तियों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार में सवार सभी लोग शादी कार्यक्रम में दमोह जा रहे थे। इस मामलें में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।