मप्र: उज्जैन में पिकअप वाहन पलटने से 4 की मौत
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में मजदूरों से भरे एक पिकअप वाहन का टायर फट गया और उसके बाद वह पलट गया।;
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में मजदूरों से भरे एक पिकअप वाहन का टायर फट गया और उसके बाद वह पलट गया। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बड़नगर और उज्जैन के अस्पताल भेजा गया है।
बड़नगर थाना प्रभारी विवेक कनोडिया ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया, "सुबह के समय बिलगांव से ठेकेदार का पिकअप वाहन मजदूरों को लेकर जा रहा था, तभी रुनिजा गांव के पास टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलटकर सड़क से नीचे जा गिरा।
इस हादसे में मौके पर ही तीन मजदूरों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य मजदूर की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। कनोडिया के अनुसार, "हादसे में 40 से ज्यादा मजदूर घायल हुए हैं। घायलों को बड़नगर अस्पताल और फिर वहां से गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए उज्जैन के अस्पताल रेफर कर दिया गया।