मध्यप्रदेश: सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के सतना जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई।
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-18 15:05 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। मैहर थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल देर रात एक स्थानीय पुस्तक विक्रेता कमलेश चौरसिया (54) को रेलवे ओवर ब्रिज पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसे में व्यापारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उचेहरा थाना सूत्रों के मुताबिक सतना-मैहर सड़क मार्ग पर कल शाम ग्राम कोरबारा के पास एक स्कूटर पेड़ से टकरा गया। हादसे में स्कूटर पर बैठी शिल्पा श्रीवास्तव (21) की मौत हो गई। वाहन सवार दो युवकों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।