शिवपुरी में चलती कार में अचानक आग लगने से पति-पत्नी झुलसे

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर भैंसोरा फाटक के पास चलती कार में अचानक आग लगने से उसमें सवार पति पत्नी झुलस गए तथा कार जलकर खाक हो गयी;

Update: 2018-06-26 11:43 GMT

शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर भैंसोरा फाटक के पास चलती कार में अचानक आग लगने से उसमें सवार पति पत्नी झुलस गए तथा कार जलकर खाक हो गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम बैंक के वसूली अधिकारी जितेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ शिवपुरी से ग्वालियर जा रहे थे। तभी अचानक उनकी कार में शॉर्ट सर्किट हुआ तथा आग पकड़ ली।

आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक वह दोनों उसमें से उतरे तब तक वह झुलस गए। दोनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय शिवपुरी लाया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News