फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' दिसंबर में होगी रिलीज 

निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' सात दिसंबर 2018 को रिलीज होगी;

Update: 2018-02-24 13:20 GMT

मुंबई। निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' सात दिसंबर 2018 को रिलीज होगी। यह जसमीत (परिणीति चोपड़ा) और परम (अर्जुन कपूर) की प्रेम कहानी है, जिसे भारत और यूरोप में फिल्माया जाएगा। कहानी की शुरुआत पंजाब के अमृतसर और लुधियाना से होती है जिसके बाद अगला पड़ाव ढाका है। फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग बेल्जियम के ब्रसेल्स में होगी और आखिरी हिस्से को लंदन में फिल्माया जाएगा।

यह अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा अभिनीत मजेदार बॉलीवुड फिल्म है।

फिल्म की शूाटिंग शुक्रवार को ही शुरू हो गई थी।

Tags:    

Similar News