मोटरस्पोर्ट्स : हैमिल्टन की नजरें सीजन की नौवीं जीत पर

मर्सिडीज टीम के ब्रिटेन के फॉमूर्ला-1 चालक लुइस हेमिल्टन रविवार को बेल्जियम ग्रां प्री में इस सीजन की अपनी नौवीं जीत दर्ज करने के इरादे के साथ उतरेंगे;

Update: 2019-08-30 12:32 GMT

मेड्रिड । मर्सिडीज टीम के ब्रिटेन के फॉमूर्ला-1 चालक लुइस हेमिल्टन रविवार को बेल्जियम ग्रां प्री में इस सीजन की अपनी नौवीं जीत दर्ज करने के इरादे के साथ उतरेंगे। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 34 वर्षीय हेमिल्टन ने इस सीजन में अब तक 12 रेस में से आठ में जीत दर्ज की है।

अपने छठे विश्व खिताब के करीब पहुंच चुके हेमिल्टन अब दिग्गज माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक कदम दूर हैं।

हेमिल्टन इस समय 250 अंकों के साथ चालकों की अंकतालिका में शीर्ष पर बने हुए हैं। वह अपने टीम साथी फिनलैंड के वालटोरी बोटास से 62 अंक आगे हैं। 

हेमिल्टन ने चार अगस्त को हंगरी ग्रां प्री में अपनी 81वीं एफ-1 रेस जीती थी।

Full View

Tags:    

Similar News