हरियाणा में ऑटो की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत

हरियाणा के हिसार जिले में हांसी-जींद रोड पर गंगनखेड़ी गांव के निकट बुधवार रात्रि एक ऑटो की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत को गई;

Update: 2020-12-10 16:13 GMT

हिसार। हरियाणा के हिसार जिले में हांसी-जींद रोड पर गंगनखेड़ी गांव के निकट बुधवार रात्रि एक ऑटो की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत को गई।

पुलिस जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि गंगनखेड़ी निवासी सितेंद्र उर्फ सोनू(26) मोटरसाईकल पर हांसी से वापिस लौट रहा था लेकिन घर नहीं पहुंचा। इस पर पुलिस और परिजनों ने उसकी तलाश की तो हांसी-जींद मार्ग पर पेट्रोल पम्प के समीप वह घायलावस्था में पड़ा मिला।

उसे हांसी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News