बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार शिक्षक की मौत
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज एक बस ने मोटर साइकिल सवार एक शिक्षक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-12 23:59 GMT
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज एक बस ने मोटर साइकिल सवार एक शिक्षक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मासोद चौकी क्षेत्र के सिरडी गांव के समीप दोपहर एक तेज रफ्तार बस ने मोटर साइकिल से जा रहे शिक्षक सतीश गलफट को टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर लिया, लेकिन इस बीच चालक मौके से फरार हो गया। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।