मोटरसाइकिल की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत
झारखंड के पाकुड़ जिले में हिरणपुर थाना क्षेत्र के रामनाथपुर गांव में आज मोटरसाइकिल की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-29 17:15 GMT
पाकुड़। झारखंड के पाकुड़ जिले में हिरणपुर थाना क्षेत्र के रामनाथपुर गांव में आज मोटरसाइकिल की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मणिरामपुर गांव निवासी दिलवर हुसैन (30) काम के सिलसिले में रामनाथपुर जा रहा था तभी विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में दिलवर गंभीर रूप से घायल हो गये। चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।