पेड़ से टकराई मोटरसाइकिल, 2 की मौत
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के नवलपुर कांटा गांव के निकट आज रात मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने से दो लोगो की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-27 00:51 GMT
मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के नवलपुर कांटा गांव के निकट आज रात मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने से दो लोगो की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में दोनो की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नही की जा सकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।