एनसीसी कैडेट्स को अच्छे नागरिक बनने व देश सेवा के लिए किया प्रेरित

दस दिवसीय 31 उत्तर प्रदेश कन्या वाहिनी एनसीसी शिविर का हुआ समापन;

Update: 2023-06-29 08:58 GMT

ग्रेटर नोएडा। 31वीं उ.प्र. कन्या वाहिनी एनसीसी के दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर रेयान इन्टरनेशनल स्कूल में बुद्धवार को समापन हो गया। समापन से पूर्व का दिन प्रातः काल व्यायाम के साथ आरम्भ हुआ।

उसके उपरान्त प्रतिभागी बालिका एनसीसी कैडेटस को शिविर के कैम्प कमान्डेंट कर्नल राजीव शर्मा ने फायरिंग, आर्मस क्लीनिंग, मैप रिडिंग, डिल, फिजिकल ट्रेनिंग स्किल, ग्रुप डिसकशन तथा आत्मरक्षा की जानकारी दी तथा कैडेटस को पुरस्कार वितरण कर उनको उत्साहित किया।

इस अवसर पर कैम्प कमान्डेट ने कहा कि यह दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सभी कैडेटस के लिए मील का पत्थर साबित होगा तथा आगे चलकर एक अच्छे नागरिक व देशभक्ति की भावना प्रबल होगी एनसीसी कैडेटस को जीवन में आगे बढ़ने तथा विषम परिस्थितियों का मुकाबला कर अपना श्रेष्ठ कार्य करने का आवाह्न किया।

इस अवसर पर शिविर में कैम्प कमान्डेंट कर्नल राजीव शर्मा के साथ-साथ डिप्टी कैम्प कमान्डेंट कर्नल वाई.पी. सिंह वाहिनी की प्रशासनिक अधिकारी मेजर प्रतिमा नागर. सूबेदार मेजर महावीर, एसएम. बीएचएम जितेन्द्र कुमार, विभिन्न विद्यालयों के सहायक एनसीसी अधिकारीगण व केयरटेकर एवं 31 उ.प्र. कन्या वाहिनी एन.सी.सी. ग्रेटर नोएडा का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Full View

Tags:    

Similar News