शौचालय निर्माण में अंशदान जमा कराने हितग्राहियों को प्रेरित करें
निगम आयुक्त ने सरदार वल्लभभाई पटेलनगर जमनीपाली स्थित दर्री जोन कार्यालय में दर्री जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डो के पार्षदों की बैठक....;
कोरबा-दर्री। निगम आयुक्त ने सरदार वल्लभभाई पटेलनगर जमनीपाली स्थित दर्री जोन कार्यालय में दर्री जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डो के पार्षदों की बैठक लेकर वार्डो को खुले में शौचमुक्त वार्ड बनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की एवं इस अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य में उनके सहयोग का आग्रह किया।
मेयर इन काउंसिल सदस्य इस्माईल कुरैशी, पार्षद वीरसाय धुनवार, अघन बाई, विनीत एक्का, अंतराम प्रजापति, नारायण सिंह ठाकुर, रामायण दास महंत आदि की उपस्थिति में निगम आयुक्त अजय अग्रवाल ने बताया कि निगम द्वारा अभी तक लगभग 18 हजार निजी शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है, किन्तु बड़ी संख्या में शौचालयों का निर्माण किया जाना शेष है।
निजी शौचालयों के निर्माण में सबसे बड़ी बाधा हितग्राहियों द्वारा अपने 2 हजार रूपये का अंशदान जमा नहीं कराया जाना है। शौचालय निर्माण की लागत शासन द्वारा 19200 रूपये में 17200 रूपये शासन दे रहा है, हितग्राही का अंशदान 2 हजार रूपये है। यदि संबंधित हितग्राही अपना अंशदान शीघ्र जमा करा दें तो इन शेष बचे शौचालयों का निर्माण अतिशीघ्र कर लिया जाएगा। आयुक्त ने पार्षदों से अनुरोध कर 30 मई के पूर्व सम्पूर्ण निगम क्षेत्र को ओडीएफ बनाने का लक्ष्य प्राप्त करने अंशदान जमा कराने प्रेरित करने कहा है।
उल्लेखनीय है कि निजी शौचालयों के निर्माण हेतु निगम द्वारा लगभग 132 निर्माण एंजेसियों से कार्य लिया जा रहा है, इन एजेंसियों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने आयुक्त ने निर्देश दिये हैं।