कार में लगी आग से मां-बेटे की मौत

 ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में बीती रात कार में आग लगने से उसमें जलकर महिला व उसके दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई;

Update: 2018-01-30 14:05 GMT

रबूपुरा। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में बीती रात कार में आग लगने से उसमें जलकर महिला व उसके दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जबकि उसी कार में सवार महिला का ससुर सहकुशल बच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर महिला के ससुर को हिरासत में ले लिया है।

 उधर महिला के मायके वालों ने अपनी पुत्री की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए कार में आग लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी राजवीर चौहान का कहना है कि महिला के पिता की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है तथा जांचोपरान्त कार्रवाई की जाएगी। 

जनपद मथुरा के कोतवाली क्षेत्र सुरीर स्थित गांव ढोकलाबांस निवासी मृतका के पिता कमल सिंह ने पुलिस से शिकायत की है कि करीब 7 वर्ष पूर्व उसने अपनी पुत्री सरोज की शादी मूलरूप से गांव कपना जनपद बुलंदशहर निवासी मदनपाल के बेटे बन्टी के साथ की थी। जोकि फिलहाल डबुआ कालौनी फरीदाबाद में परिवार सहित रहते हैं। आरोप है कि हैसियत के मुताबिक दान-दहेज देने के बावजूद भी ससुराल पक्ष के लोग इससे खुश नहीं थे तथा अधिक दहेज की मांग करते हुए आए दिन पीड़िता के साथ मारपीट करने लगे। काफी समझाने के बाद भी जब यह लोग नहीं मानें तो पीड़ित अपनी पुत्री को अपने साथ गांव ले गया। 

जहां वह करीब 2 वर्ष तक रही और वहीं एक पुत्र को भी जन्म दिया। आरोप है कि उसके कुछ दिन बाद मदनपाल अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ गांव पहुंचा और आगे से कभी उसे परेशान नहीं करने का वादा करते हुए सरोज व उसके पुत्र को साथ ले आया।

जिसके बाद पति बंटी, ससुर मदनपाल व सास ने पूर्वनियोजित साजिश के तहत पीड़ित की पुत्री व नाती की हत्या कर दी तथा साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से कार में आग लगा कर उन्हे जला दिया। उधर मदनपाल पुत्र रनवीर का कहना है कि वह रविवार को वैगनआर कार से अपनी पुत्रवधू सरोज (28) व पौत्र मुकुल (2) को बुलंदशहर से दवा दिलाने के लिए बुलंदशहर गया था।

वहां से लौटते समय जैसे ही वह रात करीब 9 बजे रबूपुरा-फलैंदा मार्ग पर पहुंचा तभी कार में अचानक आग लग गई। जिसमें जलकर सरोज व मुकुल की मौके पर ही मौत हो गई। 
 

Full View

Tags:    

Similar News