भारत में 15 नवंबर को रिलीज होगी 'मदरलेस ब्रुकलिन'

एलेक बाल्डविन और विलेम डाफो की 'मदरलेस ब्रुकलिन' भारत में 15 नवंबर को रिलीज होगी।;

Update: 2019-08-30 13:13 GMT

नई दिल्ली । एलेक बाल्डविन और विलेम डाफो की 'मदरलेस ब्रुकलिन' भारत में 15 नवंबर को रिलीज होगी। एडवर्ड नॉर्टन द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित यह क्राइम ड्रामा 1999 में आई जोनाथन लेथम की एक उपन्यास पर आधारित है। 

यह लियोनेल एस्ऑर्ग (नॉर्टन) नामक एक युवक के इर्द-गिर्द घूमता है जो टॉरेट सिन्ड्रोम (तंत्रिका तंत्र की एक बीमारी) से जूझते हुए ब्रुकलिन में अपने गुरू व एकमात्र दोस्त फ्रैंक मिन्ना (ब्रुस विलिस) की हत्या के रहस्य को सुलझाने के लिए काम करता है।

नॉर्टन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दुनिया भर में वॉर्नर ब्रोस पिक्चर्स द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा।

नॉर्टन ने इसे अपने पांच प्रोड्यूसिंग पार्टनर बिल मिग्लिओरे, रेचल शेन, माइकल बेडरमन, एमडब्ल्यू एम स्टूडियोज और गिगी प्रित्जकर के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी किया है।

फिल्म में बॉल्डविन और डाफो के साथ गुगू मबाथा रॉ, बॉबी कैनावेल, चेरी जोन्स, लेसली मान, इथन सुपली, डलास रॉबर्ट्स जैसे कलाकार भी हैं।

Full View

Tags:    

Similar News