मेरठ में बारिश के दौरान मकान ढहने से मां-बेटी की मौत, दो घायल
उत्तर प्रदेश में मेरठ के सरधना क्षेत्र में शनिवार सुबह बारिश के दौरान दो मंजिला मकान गिरने से एक महिला और उसकी मासूम बच्ची की मृत्यु;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-28 13:39 GMT
मेरठ । उत्तर प्रदेश में मेरठ के सरधना क्षेत्र में शनिवार सुबह बारिश के दौरान दो मंजिला मकान गिरने से एक महिला और उसकी मासूम बच्ची की मृत्यु हो गई जबकि परिवार के दो सदस्य घायल हो गये ।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सुबह करीब छह बजे सरधना इलाके में खेड़ा गांव निवासी राजपाल सोम का दो मंजिला मकान गिर गया। हादसे में कुलदीप की 25 वर्षीय पत्नी अनीता और उसकी एक माह की बच्ची अर्चिका की मलबे में दबने से मृत्यु हो गई । हादसे में राजपाल सोम और उसकी पत्नी घायल हो गई ।
घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । महिला की हालत गंभीर है ।