माँ ने बेटी के प्रेम प्रसंग से आहत होकर की आत्महत्या

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में बेटी के कथित प्रेम प्रसंग से आहत एक वृद्ध माँ ने आत्महत्या कर ली है।;

Update: 2018-03-15 12:01 GMT

मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में बेटी के कथित प्रेम प्रसंग से आहत एक वृद्ध माँ ने आत्महत्या कर ली है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुजफ्फरपुर के मोतीपुर विद्युत कार्यालय के समीप रहने वाली सीता देवी (65 वर्ष) अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग को लेकर पिछले कुछ माह से परेशान चल रही थी।

इस बात को लेकर बुधवार रात मां और बेटी के बीच एक बार फिर कहासुनी हो गयी जिसके बाद बेटी घर छोड़कर चली गयी। घटना से आहत माँ ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Tags:    

Similar News