बस ट्रक की टक्कर में मां बेटे की मौत, 15 घायल
राजस्थान में जोधपुर जिले के खेड़ापा थाना क्षेत्र में आज बस और ट्रक की टक्कर से एक महिला और उसके पुत्र की मौत हो गई जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-17 02:28 GMT
जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर जिले के खेड़ापा थाना क्षेत्र में आज बस और ट्रक की टक्कर से एक महिला और उसके पुत्र की मौत हो गई जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नागौर मार्ग पर सोयला गांव के पास रात करीब सवा आठ बजे नागौर से जोधपुर जा रही बस विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इससे नफीसा और उसके पुत्र अफजल (दो) की मौत हो गयी जबकि 15 अन्य लोग घायल हाे गये। घायलों को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल भेजा गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार दुर्घटना में अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।