हमीरपुर जिले में मां-बेटी के बाद मासूम पुत्र की भी मौत

उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के राठ क्षेत्र में गृह क्लेश में आत्मदाह करने वाली विवाहिता के पुत्र की आज उपचार के दौरान मृत्यु;

Update: 2019-08-04 15:57 GMT

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के राठ क्षेत्र में गृह क्लेश में आत्मदाह करने वाली विवाहिता के पुत्र की आज उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। 

पुलिस ने कहा कि मायके न जाने के विवाद में विवाहिता ने अपने दो मासूम बच्चों समेंत स्वयं को मिटटी का तेल डालकर आग लगा ली थी जिससे मां बेटी की कल ही मृत्यु हो गयी थी। आज झांसी मे ईलाज के दौरान मासूम बेटे की भी मौत हो गयी है।

उन्होने कहा कि मवई गांव में देवकीनंदन मजदूरी कर अपना परिवार का भरम पोषण करता है।

कल मायके जाने को लेकर देवकी नंदन और उसकी पत्नी किरन (23) से विवाद हो गया जब देवकीनंदन राठ कस्वे में मजदूरी करने चला गया जिसके बाद किरन ने अपने बेटे अंकित (5) और बेटी संगीता(3) पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी जिससे मां बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि बेटे को गंभीर हालत में झांसी मे भर्ती कराया गया था जहा पर आज दोपहर उपचार के दौरान बेटा अंकित की भी मौत हो गयी। 

Full View

 

Tags:    

Similar News