राजस्थान में पिता की हत्या कर मां को गंभीर घायल किया
राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में एक शराबी पुत्र के अपने माता पिता पर हमला कर पिता की हत्या एवं मां को गंभीर रुप से घायल कर देने का मामला सामने आया;
चित्त्तौड़गढ। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में एक शराबी पुत्र के अपने माता पिता पर हमला कर पिता की हत्या एवं मां को गंभीर रुप से घायल कर देने का मामला सामने आया है।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मांगरोल गांव निवासी मुकेश नायक ने शनिवार की रात शराब के नशे में विवाद होने के बाद कुल्हाड़ी से अपने पिता फूलचंद एवं मां पर हमला कर दिया जिसमें दोनों गंभीर घायल हो गए।
घटना के बाद मुकेश ने राजमार्ग पर बने चालीस फुट ऊंचे फ्लाईओवर से छलांग लगा दी। ग्रामीणों की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंच तीनों को निम्बाहेड़ा अस्पताल पहुंचाया। इनमें फूलचंद की मौत हो गई जबकि मां-बेटे का उपचार जारी है।
पुलिस ने मुकेश के विरुद्ध हत्या एवं हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।