सड़क दुर्घटना में मां की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

झारखंड में दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव के समीप तीखे मोड़ पर आज मोटरसाईकिल दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी वहीं उनका बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया;

Update: 2019-03-13 02:16 GMT

दुमका। झारखंड में दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव के समीप तीखे मोड़ पर आज मोटरसाईकिल दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी वहीं उनका बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के शिकारपुर आदिवासी टोला गांव निवासी शिव नन्दन मरांडी अपनी मां मंगोली हेम्ब्रम (50) के साथ मोटरसाईकिल से निकट के युगतेताल गांव में आयोजित एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। इस बीच तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो देने से बाइक दीवार से टकरा गयी, जिससे उसकी मां की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और वह स्वयं गम्भीर रूप से घायल हो गया।

सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News