कौशाम्बी में सड़क हादसे में मां बेटी की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी जिले के कोखराज क्षेत्र में मंगलवार को कार की टक्कर से मां बेटी की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-21 14:15 GMT
कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी जिले के कोखराज क्षेत्र में मंगलवार को कार की टक्कर से मां बेटी की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि कोखराज गांव की नुसरत (30) बेटी अलीशा (5) एवं पुत्र मोटू (8) के साथ इलाहाबाद–कानपुर मार्ग पार कर रही थी कि तभी कानपुर से आ रही स्कार्पियो अनियंत्रित होकर तीनों को कुचलती हुई आगे निकल गई।
इस हादसे में नुसरत और अलीशा की मौके पर मौत हो गई जबकि नुसरत का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल मोटू को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।