कर्नाटक में दो किशोरियों को नहर में धकेल कर मां ने भी की आत्महत्या

 कर्नाटक के मांड्या जिले में कृष्णाराजसागर जलाशय के समीप नहर में  एक महिला ने अपनी दो किशोरियों को धकेलने के बाद खुद भी नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली;

Update: 2018-09-21 14:03 GMT

मांड्या।  कर्नाटक के मांड्या जिले में कृष्णाराजसागर जलाशय के समीप नहर में  एक महिला ने अपनी दो किशोरियों को धकेलने के बाद खुद भी नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद नहर के पानी को रोकने के लिए संबंधित विभाग को सूचना दी गई अौर पानी रूकने पर आज इन तीनों के शव बरामद किए गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह महिला कमला(47) दोनों बेटियों और रिश्तेदाराें के साथ नहर के समीप आई थी और उसने पहले दोनों बेटियों वैष्णवी(17) और वर्षा(14) काे नहर में धकेल दिया और बाद में खुद भी उसमें कूद गई।

अचानक हुई इस घटना से वहां मौजूद सभी लोग हतप्रभ रह गए और नहर की गहराई तथा पानी का स्तर अधिक होने की वजह से उन्हें नहीं बचा सके। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News