मऊ में मासूम के साथ मां ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने शुक्रवार को एक विवाहिता ने अपनी दुधमुंही बेटी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-24 11:34 GMT
मऊ । उत्तर प्रदेश में मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने शुक्रवार को एक विवाहिता ने अपनी दुधमुंही बेटी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अंतर्गत ग्राम मालव राजभर बस्ती निवासी अनीता (27) ने अपने तीन वर्षीय बच्ची अनुप्रिया के साथ भोर में घर के टीन शेड में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि महिला का पति गुजरात रहता है, जिसका आज वाराणसी से गुजरात जाने का टिकट था। युवक पत्नी को गुजरात नहीं ले जाना चाहता था, जिस पर जिद में आकर जब पति शौच के लिए गया हुआ था तभी पत्नी ने इस घटना को अंजाम दिया।
मौके पर पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदाबाद गोहना नंदलाल, कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार पाठक मौके पर मौके पर पहुंच गए हैं।