कर्नाटक में पुल से कूद कर मां और दो बच्चों ने आत्महत्या की

कर्नाटक के पानेमेंगलुरु में नेत्रावती पुल से कूद कर एक महिला और उसके दो बच्चों ने आत्महत्या कर ली है।

Update: 2019-09-29 17:08 GMT

मेंगलुरु । कर्नाटक के पानेमेंगलुरु में नेत्रावती पुल से कूद कर एक महिला और उसके दो बच्चों ने आत्महत्या कर ली है।

पुलिस ने रविवार काे यह जानकारी दी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान कविता मंदान्ना के तौर पर की गई है और उसके दो बच्चों कौशिक(22) और कल्पिता की तलाश की जा रही है। कविता को तालाब से निकाल पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गयी।यह परिवार कोडागु जिले के विराजपेट का रहने वाला था और वे अब मैसुरु के पीएस नगर में रह रहे थे।

पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News