औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में मां-बेटी की मौत, एक घायल
बिहार में औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ऑटो रिक्शा और ट्रक के बीच टक्कर में मां-बेटी की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया;
औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ऑटो रिक्शा और ट्रक के बीच टक्कर में मां-बेटी की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ऑटो रिक्शा पर सवार कहीं लोग जा रहे थे तभी देवकली गंज मोड़ पर सीमेंट लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा पर सवार मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेरनगर गांव निवासी भीम कुमार राम की पत्नी अनीता देवी (26) और उसकी पुत्री नंदनी कुमारी (05) के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि घायल को ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को ओबरा काली मंदिर के निकट पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
इस बीच घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर घटनास्थल के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या संख्या 139 को जाम कर दिया। मामले की जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।