मास्को : यूक्रेन मेें हेलिकाप्टर दुर्घटना में चार की मौत

 यूक्रेन के पश्चिमोत्तर रिवने क्षेत्र में एक एमआई-8 हेलिकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से सेना के एक कमांडर सहित चालक दल के चार सदस्यों मौत हो गयी है।;

Update: 2019-05-30 12:10 GMT

मास्को।  यूक्रेन के पश्चिमोत्तर रिवने क्षेत्र में एक एमआई-8 हेलिकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से सेना के एक कमांडर सहित चालक दल के चार सदस्यों मौत हो गयी है। यूक्रेन की सेना ने यह जानकारी दी है। 

सेना ने अपने आधिकारिक फेसबुक पर गुरुवार को लिखा, “प्राथमिक जानकारी के अनुसार हेलिकाप्टर में 16 वीं एविएशन ब्रिगेड के कमांडर सहित चालक दल के चार लोग सवार थे, जिनकी दुर्घटना में मौत हो गयी।”सेना ने बताया कि हेलिकॉप्टरब आज रडार से ओझल हो गया था।

Full View

Tags:    

Similar News