राजस्थान में अब तक तीन लाख से अधिक मतदान कार्मिकों ने किया अपना मतदान

राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव- 2023 की ड्यूटी में लगे तीन लाख से अधिक मतदान कार्मिक अब तक अपने डाक मतपत्र से अपने मताधिकार का उपयोग किया है।;

Update: 2023-11-22 10:41 GMT

जयपुर । राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव- 2023 की ड्यूटी में लगे तीन लाख से अधिक मतदान कार्मिक अब तक अपने डाक मतपत्र से अपने मताधिकार का उपयोग किया है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि कार्मिकों, पुलिस अधिकारियों आदि द्वारा सभी जिलों में बने फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अब तक तीन लाख एक हजार 875 मत डाले गए हैं। मंगलवार को 30 हजार 239 मतदान कार्मिकों द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया।

श्री गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों एवं अन्य जिलों में चुनाव कार्य में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किये गए हैं जहां 24 नवंबर तक विभिन्न दिवसों पर मतदान किया जा सकेगा।

उन्होंने निर्देश दिये हैं कि इन सुविधा केन्द्रों के अतिरिक्त प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी स्वयं के कार्यालय में एक सुविधा केन्द्र 22 से 24 नवंबर तक स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे।

 

 

Tags:    

Similar News