मध्यप्रदेश में मिले दस हजार से अधिक कोरोना संक्रमित, 53 की मौत
मध्यप्रदेश में आज दस हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिले है। कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी के चलते 53 लोगों की जान चली गई;
भोपाल। मध्यप्रदेश में आज दस हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिले है। कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी के चलते 53 लोगों की जान चली गई। राज्य भर में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 55 हजार के पार हो गयी है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश में आज 47820 सैंपल की जांच की गई। इन जांच सैंपल में से 10,166 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। आज संक्रमण दर 21़ 1 है। राज्य में हर दिन पांव पसार रहा कोरोना संक्रमण ने अब तब 3,73,518 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। हालांकि इस महामारी से 3,13,459 लोग संक्रमण को मात दे चुके है। वर्तमान में प्रदेश भर में सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 55,694 पहुंच गयी है।
आज इस बीमारी के कारण 53 लोगों की जान चली गयी। इस वैश्विक महामारी ने अब तक राज्य में 4365 लोगों की जान ले ली है। प्रदेश भर में इस संक्रमित बीमारी से जंग जीत कर 3970 लोग घर पहुंच गये।
अन्य दिनों की तरह आज भी राज्य के इंदौर में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिले है। इस जिले में आज 1693 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। दूसरे स्थान पर प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1637 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा जबलपुर में 652, ग्वालियर में 595, उज्जैन में 267, खरगोन में 135, रतलाम में 149, सागर 168, बैतूल में 208, रीवा में 204, धार में 161, विदिशा में 177, नरसिंहपुर में 159, बड़वानी में 148, होशंगाबाद में 161, सतना में 211, शहडोल में 193, झाबुआ में 255, कटनी में 153, राजगढ़ में 165, रायसेन में 197 और शाजापुर में जिले में 258 राज्य के बाकी जिलों में भी 50 से 125 के बीच कोरोना मरीज मिले हैं।
इस महामारी के कारण इंदौर में 6, भोपाल में 8, जबलपुर में 6, ग्वालियर 5, उज्जैन में 2, रतलाम में 4, सागर, बैतूल, धार, विदिशा, शहडोल और रायसेन में 2 तथा हरदा, गुना, अलिराजपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर और खरगौन जिले में एक मरीज की मौत हो गयी।