एयर इंडिया के सौ से अधिक पायलटों ने किया नौकरी छोड़ने का फैसला

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के सौ से अधिक पायलटों ने सेवा शर्तों से असंतुष्ट होकर नौकरी छोड़ने का फैसला किया है।

Update: 2019-10-13 18:02 GMT

नई दिल्ली । सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के सौ से अधिक पायलटों ने सेवा शर्तों से असंतुष्ट होकर नौकरी छोड़ने का फैसला किया है।

एयर इंडिया के सूत्रों ने यहां इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि ये पायलट अनुबंध के आधार पर सेवा में लिए गये थे और अब वे प्रबंधन से पक्की नौकरी एवं उसी के अनुरूप वेतनमान, सेवा शर्तों एवं सुविधाओं में वृद्धि की मांग कर रहे थे।

सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया प्रबंधन ने उन्हें साफ तौर पर बताया कि चूंकि सरकार ने कंपनी का घाटा देखते हुए इसका शत प्रतिशत विनिवेश करने का फैसला कर लिया है इसलिए ऐसी स्थिति में किसी भी कर्मचारी को स्थायी नहीं किया जा सकता है। इसका फैसला नया प्रबंधन ही ले सकता है।
सूत्रों ने कहा कि इसके बाद उन पायलटों ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने के विरोध में इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि सौ से अधिक पायलटों के इस्तीफा देने की बात कही जा रही है हालांकि अभी तक करीब 40 इस्तीफे प्राप्त हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया में करीब 1200 पायलट हैं। कंपनी के अनुसार इन पायलटों के इस्तीफा देने से उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Full View

Tags:    

Similar News