इराकी मोसुल ऑपरेशन में 40 से अधिक आईएस आतंकवादी ढेर
इराक की सेना ने मोसुल शहर के दक्षिण में एक ऑपरेशन में इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह ) के 42 सदस्यों को मार गिराया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-14 08:33 GMT
मास्को। इराक की सेना ने मोसुल शहर के दक्षिण में एक ऑपरेशन में इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह ) के 42 सदस्यों को मार गिराया है।
इराक के सुरक्षा बलों के कमांडर-इन-चीफ के प्रवक्ता येहिया रसूल ने रविवार को यह जानकारी दी।
श्री रसूल ने ट्वीटर पर लिखा, "सुरक्षाबलों के कमांडर-इन-चीफ के निर्देश और आतंकवाद विरोधी विभाग के प्रमुख के सीधे पर्यवेक्षण के अंतर्गत सुरक्षाबलों ने आंतकवादी समूहों के एक ठिकाने पर हमला किया जिसमें आईएस के 42 आतंकवादी मारे गए।"
प्रवक्ता के अनुसार इस अभियान को अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन का समर्थन प्राप्त था।