टेली-हैल्थ से 4 हजार से अधिक मरीजों को मिला आनलाईन परामर्श
राजस्थान में संचालित टेलीमेडिसिन परियोजना (टेली-हैल्थ) के माध्यम से अब तक चार हजार से अधिक मरीजों को विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आनलाईन चिकित्सा परामर्श सेवा उपलब्ध कराई जा चुकी है;
जयपुर। राजस्थान में संचालित टेलीमेडिसिन परियोजना (टेली-हैल्थ) के माध्यम से अब तक चार हजार से अधिक मरीजों को विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आनलाईन चिकित्सा परामर्श सेवा उपलब्ध कराई जा चुकी है।
स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) नवीन जैन ने आज बताया कि प्रदेश में 31 जिला अस्पताल, 19 सब-डिविजन अस्पताल, 6 सेटेलाईट अस्पताल व 44 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित सौ चिकित्सा संस्थानों में टेलीमेडिसिन परियोजना संचालित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि टेली हैल्थ के जरिए मरीजों को कम समय और कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण विशेषज्ञ चिकित्सीय सेवायें प्राप्त हो रही हैं। पहले जहां मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श की आवश्यकता होने पर उच्च चिकित्सा संस्थान रैफर होना पड़ता था, वहीं अब उसी चिकित्सा संस्थान पर इस परियोजना के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाएं मिल पा रही हैं। इससे दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काफी फायदा हुआ है।
उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन सेवा में इन सौ चिकित्सा संस्थानों को जयपुर में बनाये गए सेन्ट्रल साइट से जोड़ा गया है। सेंट्रल साइट पर निर्धारित समयानुसार सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित दिवस में पूर्वाह्न ग्यारह बजे से अपराह्न चार बजे तक आर्थोपेडिशियन, पी.एम.आर., गैस्ट्रोएन्ट्रोलोजिस्ट, आन्कोलाजिस्ट, एंडोक्राईनोलाजिस्ट, स्कीन एवं वीडी, कार्डियोलाजिस्ट, नेफ्रोलाजिस्ट, न्यूरोलाजिस्ट व यूरोलाजिस्ट उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन सेवा परियोजना वाले इन चिकित्सा संस्थानों पर स्थापित कक्ष में डिजिटल ईसीजी, डिजिटल स्टेथोस्कोप, डिजिटल डर्मोस्कोप, बीपी उपकरण, पल्स आक्सीमीटर, थर्मामीटर एवं स्केनर आदि उपकरण उपलब्ध हैं।