देश में कोरोना के 5वीं बार 4 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज, 24 घंटे में 4092 संक्रमितों की गई जान
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने चिंता बढ़ा दी है. देश में लगातार चौथा चार लाख से ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं ;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-09 09:52 GMT
नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर ने चिंता बढ़ा दी है. देश में लगातार चौथा चार लाख से ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों की मानें तो पिछले 24 घंटे के दौरान देश में रिकॉर्ड 4,133 लोगों की मौतें हुई हैं और इसी दौरान 4,09,300 नए मामले सामने आए हैं।
इस तरह से देश में अब तक कुल 2,42,398 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है, जबकि 2,22,95,911 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं।
हालांकि राहत की बात रही कि पिछले 24 घंटे में 3 लाख 86 हजार 207 लोगों ने कोरोना को मात दी। यह एक दिन में ठीक होने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।