पंजाब में 3 लाख से ज्यादा नशीली गोलियां जब्त
पंजाब के फगवाड़ा जिले में एक दवा निर्माण कारखाने से कल रात तीन लाख नशीली दवाएं और 16 किलो से अधिक पावडर जब्त किया गया
By : एजेंसी
Update: 2018-09-02 16:38 GMT
फगवाड़ा। पंजाब के फगवाड़ा जिले में एक दवा निर्माण कारखाने से कल रात तीन लाख नशीली दवाएं और 16 किलो से अधिक पावडर जब्त किया गया।
सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संदीप मलिक ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस व मादक पदार्थ निरोधक दस्ते की टीम ने लाईफ लाँग फार्मास्युटीकल कंपनी के कारखाने पर छापा मारा और यह बरामदगी की। पुलिस ने कारखाने के मालिक डॉ मंदीप सिंह और पांच कर्मचारियों को हिरासत में लिया है तथा कारखाने को सील कर दिया है।
उन्होंने बताया कि 3,66,789 गोलियां और 16 किलो से अधिक पावडर बरामद किया गया है। मलिक के अनुसार छापे के दौरान कारखाने का मालिक कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका।