ढाई लाख श्रद्धालु अमरनाथ गुफा के दर्शन
दक्षिण कश्मीर के हिमालयी इलाके में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में स्थित स्वनिर्मित हिम शिवलिंग का अब तक ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं;
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के हिमालयी इलाके में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में स्थित स्वनिर्मित हिम शिवलिंग का अब तक ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
सुहाने मौसम और अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच यात्रा सुचारू रूप से जारी है।
एक यात्रा अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि 73 महिलाओं समेत 309 तीर्थयात्रियों का नया जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू के बागवती नगर से बालताल और नुनवान पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ।
बालटाल और नुनवान आधार शिविरों से आज सुबह बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का नया जत्था काफी कम संख्या में रवाना हुआ।
गत 29 जून से शुरू हुए इस 40 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के 31 वें दिन कल 1273 यात्रियों ने बाबा के दर्शन किए। इसके साथ ही अबतक महिलाओं और साधुओं समेत दाे लाख 52 हजार 599 श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के शिवलिंग के दर्शन कर लिए।