ओडिशा में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक
ओडिशा में कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 3,326 नए लोग पॉजिटिव पाए गए, वहीं इस वायरस से राज्य में 2 लाख से अधिक मरीज रिकवर हुए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-05 00:19 GMT
भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 3,326 नए लोग पॉजिटिव पाए गए, वहीं इस वायरस से राज्य में 2 लाख से अधिक मरीज रिकवर हुए हैं। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को दी। राज्य में रविवार को 4,108 रोगियों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे यहां कोरोनावायरस से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 2,02,302 हो गई है।
राज्य में कोरोनावायरस मामलो की संख्या 2,32,713 है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस से 15 अन्य मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 907 हो गई है।