दक्षिण के पांच राज्यों में कोरोना के 2.60 लाख से अधिक मामले

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और दक्षिण के पांच राज्यों में अब तक इस संक्रमण से 2,60,025 लोग पीड़ित हो चुके हैं,;

Update: 2020-07-14 12:44 GMT

नयी दिल्ली  । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और दक्षिण के पांच राज्यों में अब तक इस संक्रमण से 2,60,025 लोग पीड़ित हो चुके हैं, जो देश में इस वायरस की चपेट में आई कुल आबादी का 28.67 प्रतिशत है।

तमिलनाडु में इस जानलेवा विषाणु से 1,42,798 लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं कर्नाटक में 41,581 लोग इसकी चपेट में आए हैं। तेलंगाना में अब तक कोविड-19 से 36,221 लोग प्रभावित हुए हैं और आंध्र प्रदेश में इससे अब तक 31,103 लोग संक्रमित हुए हैं। केरल सबसे कम प्रभावित हुआ है और यहां संक्रमण के महज 8322 मामले हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 28,498 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,06,752 हो गई है। देश में अब तक इस महामारी से 23,727 लोगों की मौत हुई है तथा 5,71,460 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में इस समय कोरोना वायरस के 3,11,565 सक्रिय मामले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य.........................सक्रिय .....ठीक हुए....मौत......संक्रमित

अंडमान-निकोबार-------57-------- 109-----0-------166

आंध्र प्रदेश----------14274-----16464---365----31103

अरुणाचल प्रदेश--------240------ -145-----2-------387

असम---------------5876-----10894----36-----16806

बिहार---------------5482------12317---160-----17959

चंडीगढ़---------------157--------423-----8-------588

छत्तीसगढ़-------------996-------3202----19------4217

दादरा- नगर हवेली,

दमन- दीव -----------226--------268-----1-------495

दिल्ली--------------19017-----91312--3411----113740

गोवा-----------------1026-------1540----17------2583

गुजरात-------------10897------29770--2055----42722

हरियाणा-------------4984------16602----308----21894

हिमाचल प्रदेश---------292--------940------11------1243

जम्मू कश्मीर------ --4545-------6095-----187-----10827

झारखंड-------------1514-------2351------33-----3898

कर्नाटक-----------24576------16248-----757----41581

केरल--------------4032-------4257------ 33-----8322

लद्दाख --------------146--------946--------1-----1093

मध्य प्रदेश----------4336------13208------663----18207

महाराष्ट्र----------105935-----144507----10482--260924

मणिपुर--------------656---------970--------0-----1626

मेघालय -------------250----------66--------2------318

मिजोरम------------- 82----------151--------0-------233

नागालैंड------------505----------340--------​​0--------845

ओडिशा------------4412-------9255--------70-----13737

पुड्डुचेरी------------- 665---------785--------18------1468

पंजाब-------------2388--------5586-------204------8178

राजस्थान-----------5781-------18630-------525-----24936

सिक्किम-------------106-----------86---------0--------192

तमिलनाडु---------48199-------92567------2032----142798

तेलंगाना-----------12177-------23679-------365-----36221

त्रिपुरा---------------603---------1475---------2------2080

उत्तराखंड-----------703----------2856-------49------3608

उत्तर प्रदेश---------12972--------24203------955-----38130

पश्चिम बंगाल--------11279-------19213-------956----31448

राज्यों को पुनः सौंपे

गये मामले -----------2179----------0-----------0-----2179

कुल -------------311565-------571460------23727-----906752
 

Full View

Tags:    

Similar News